स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखण्ड में लॉक डाउन की कुछ छूट से अब धीरे धीरे सामान्य हो रहा है ट्रेनों का परिचालन। परिचालन सामान्य होते ही टिकट दलालों ने अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार रांची आरपीएफ की टीम ने टिकट दलाल को कई टिकटें के साथ गिरफ्तार किया। दो अलग-अलग मामलों में दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में रेलवे ई-टिकटिंग के अवैध कारोबार के लिए जिला सिमडेगा स्थित मनीष कुमार के दुकान पर छापामारी कर 11 पुराने रेलवे ई-टिकट बरामद किये । दूसरे छापेमारी की केरसाई सिमडेगा के चंदन कुमार के दुकान पर रेलवे ई-टिकटिंग का अवैध धंधा करने के आरोप में जहा से 15 पुराने रेलवे ई-टिकट बरामद किये। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के बाद आरपीएफ पोस्ट बानो में लाया गया, जहां पर मामला संख्या यू/एस 143 रेलवे के तहत दर्ज किया गया।