खलारी - केडीएच स्थित मोनेट कोल वाशरी प्रबंधन की ओर से सीएसआर मद से केकराहीगड़ा गांव में स्ट्रीट लाइट लगाया गया साथ ही गांव की जर्जर सड़कों की मरम्मत भी कराई गई है. इस संबंध में वासरी के जीएम वी.पी वर्मा और डीजीएम एम.के.स्वाई ने बताया कि कंपनी अपने सामाजिक दायित्व के तहत हर साल अपने आसपास के क्षेत्रों में विकास के कार्य करती है. जिसके तहत बुधवार को के केकराहीगड़ा गांव में सात जगहों पर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाया गया. इसके साथ ही गांव की जर्जर सड़कों सड़कों की स्थिति को देखते हुए उसकी मरम्मत भी कराई गई. आने वाले दिनों में वसारी प्रबंधन की ओर से और भी कई विकास के कार्य किए जाएंगे.