राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की सालनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। रविवार को अंतरराज्यीय दो वाहन चोरो पिकअप वैन के साथ सालानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े। बता दे कि बीते 28 दिसंबर को बिहार बेगूसराय में अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से लुट की घटना को अंजाम देते हुए टाटा पिकअप 207, संख्या बीआर 10 जिए 1167, मोबाईल फोन समेत 23 हजार लुट लिया था। इधर रविवार को बिहार पुलिस की विशेष दल ने छापेमारी करते हुए कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट माँ तारा लॉज के पास से लुटी गई पिकअप वैन समेत दो अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद सालानपुर पुलिस थाना के प्रभारी पबित्रा कुमार गांगुली के नेतृत्व एएसआई मिथुन चटर्जी एवं कल्याणेश्वरी फाड़ी एएसआई सौमेंद्रनाथ दे दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन तथा दोनो अपराधियों को कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर डीसी बिस्वजीत महतो ने सोमवार देर शाम सलानपुर पुलिस थाना में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से बताया कि चोरों का एक गिरोह क्षेत्र में काफी शक्रिय है। गिरोह का सम्पर्क अन्य पड़ोसी राज्यो से जुड़ा हुआ है, ये विभिन्न राज्यों से वाहनों को छीन एंव चोरी कर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में वाहनों द्वरा विभिन्न अवैध व्यवसाय में उपयोग करते है। घटना के विषय में उन्होंने बताया कि बिहार के बेगूसराय के निवासी अनमोल कुमार और झारखंड के गिरिडीह जिले के निवाशी प्रिंस कुमार साव को कल बिहार में छीनी गई एक पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार किया गया था। काफी पूछताछ के बाद गिरोह के कुछ और सदस्यों के नाम एंव पता प्राप्त हुआ है, जिन्हें जल्द एक टीम गठित कर गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए अन्य राज्यो में भी टीम को भेजा जाएगा।