पिपरवार - मंगलवार को चिरैयाटांड़ प्रभावित विस्थापित बेरोजगार युवा समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता राम सिंह और संचालन विक्रम कुमार गझू ने किया | बैठक में प्रभावित विस्थापित बेरोजगार युवाओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रबंधन से जल्द ही सुविधा बहाल करने की मांग की है. बैठक के दौरान पीने के लिए शुद्ध पेयजल के लिए बोरिंग की व्यवस्था करने, बिजली के लिए नया ट्रांसफार्मर, पोल स्ट्रीट लाइट लगाने,
हर एक मोहल्ले में सड़क का निर्माण कराने, गांव में नाली का निर्माण कराने, सीसीएल के तरफ से आवंटित खेल के मैदान का बाउंड्री और सुंदरीकरण करने, क्लब रूम, बैडमिंटन कोर्ट बनाने, युवाओं के लिए खेल की सामग्री फुटबॉल, बूट जूता, जर्सी , ट्रैक सूट, कैरम बोर्ड, क्रिकेट का सेट इत्यादि खेल की सामग्री उपलब्ध कराने, बेरोजगार युवाओं को सीसीएल में आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार का मुहैया कराने की की मांग रखी गई और जल्द ही इस मांग को लेकर प्रबंधन को पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि यदि सीसीएल प्रबंधन रैयत प्रभावित बेरोजगार युवाओं के मांगों को अनदेखा करती है तो हम सभी प्रभावित बेरोजगार ग्रामीण धरने पर बैठेंगे| बैठक में हेमंत भोक्ता , प्रदीप भोक्ता, महेश , मनीष , दीपक गझू, राजेश सिंह, मंगल सिंह, दीपक सिंह , विनोद गझू, सोबिन्द कुमार, अमन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.