राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, कुल्टी: सिविक पुलिस में कार्यरत दो युवक ने सेव ड्राइव सेव लाइफ एंव सेव अर्थ मुहिम को लेकर कोलकाता से लद्दाख तक साइकिल चलाकर लोगो को जागरूकता करने की अभियान पर निकल चले है। बता दे ये दो मित्र सजल बाउरी और बिप्लब दास साइकिल पर कोलकाता से लद्दाख के लिए निकले। दोनों दोस्त साइकिल से कोलकाता से लद्दाख के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहे थे जिसमें सोमवार शाम कुल्टी थाने की चौरंगी फाड़ी पहुँचे।