स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्यप्रदेश के इलाके में भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ती जा रही हैं। हजारों लोग बाढ़ में फंस गए हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और एयरफोर्स के लोग रेस्क्यू में जुट गए हैं। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू में तेज बारिश बाधा बन रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे बात की है। खराब मौसम की वजह से वह भी प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जा सके हैं। कॉन्फ्रेंसिं मीटिंग के बाद सीएम ने जानकारी दी है कि प्रदेश के 1171 गांव बाढ़ में घिरे हैं।