एएनएम न्यूज़, डेस्क : अक्सर आसमान में अज्ञात उड़ती हुई वस्तु के देखे जाने की खबरें सुनते रहते हैं। ऐसी ही खबर ओआहू के हवाई द्वीप से आई है। जहां के निवासियों ने पिछले हफ्ते शाम को आकाश में एक रहस्यमयी नीली वस्तु को महासागर में गिरने से पहले आसमान में देखा। देखे वीडियो।