स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक बरकरार रही। शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा मजबूती के साथ 53,200 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आपको यहां बता दें कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 53290 अंक है। सेंसेक्स ने बीते 16 जुलाई को इस स्तर को टच किया था। वहीं, निफ़्टी की बात करें तो ये 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 15,900 अंक के स्तर को पार कर लिया।