खलारी - कोयलांचल क्षेत्र में हुई लगातार बारिश के कारण चूरी सफ़ी नदी पर सीसीएल के द्वारा बनाया गया लोहे का झूला पुल टूट कर नदी में गिर गया है. लोहे का विशाल पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद अब लोहा चोरों की नजर इस पर है. रोजाना लोहे की चोरी अब होने लगी है. सीसीएल के द्वारा इस पुल के लोहे को रिकवरी करने का अभी तक कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है. लाखों रुपए का लोहे पर अब चोरों की नजर है. आसपास के लोग नदी में घुसकर लोहे को निकाल रहे हैं.