स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बरोरा क्षेत्र के बंद पड़े फुलारीटांड़ स्थित डेको आउटसोर्सिंग पैच में रविवार की सुबह कोयले का अवैध उत्खनन के दौरान मलबा में दबने से कई लोग बाल- बाल बचे। लेकिन इस दौरान 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई मलबा में दब जाने से। इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई। पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए दर्जन भर युवकों ने साहस दिखाते हुए घंटों मशक्कत के बाद महिला की शव मलबा से निकाल के शव को लेकर लोग चलते बने। सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक दिन की तरह रविवार की सुबह से ही दर्जनों की संख्या में महिला व पुरूष आउटसोर्सिंग के बंद पड़े पैच में अवैध रूप से कोयला उत्खनन करने के दौरान कोयले का एक बड़ा चट्टान खिसककर उस महिला के ऊपर गिरने से वह दब गई। काफी देर बाद दर्जन भर युवकों ने मलबा से किसी तरह शव को बाहर निकाला और उहा से महिला की शव शव को लेकर चलते बने। पता चला है कि इसके पूर्व भी अवैध उत्खनन के दौरान यहां कई लोगों की मौत हो चुकी है फिर भी प्रबंधन के द्वारा अब तक इस बंद खदान की घेराबंदी नहीं की गई। बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर गए थे, लेकिन घटनास्थल पर किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिला। फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए अभी अवैध खनन स्थल के मुहाने को बंद करा दिया गया है।