टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : तृणमूल सुप्रिमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन पर पुरे पश्चिम बंगाल मे तृणमूल कर्मीयो मे भारी उत्साह देखा गया। प्रदेश के सभी स्थानों पर ममता बनर्जी के जन्मदिन को धुमधाम से मनाया गया। इसी क्रम मे मंगलवार को रानीगंज मे भी तृणमूल कर्मीयो द्वारा ममता बनर्जी का जन्मदिन मनाया गया। इसके उपरांत रानीगंज ब्लॉक तृणामूल कांग्रेस के अध्यक्ष कंचन कांति के अगवाई मे रानीगंज के बड़ा बाजार काली मंदिर मे ममता बनर्जी की लंबी उमर की कामना करते हुए पूजा अर्चना की गई।
इस मोके पर कंचन कांति तिवारी, सदन कुमार सिंह, अलोक बोस, दिब्येंदु भगत, नेहा यादव,संदीप भालोटिया एवं तमाम तृणामूल कॉग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संदर्भ मे कंचन कांति तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को मंदिर मे पुजा की गई और उनकी लंबी उमर की कामना की गई। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी का स्वस्थ रहना बेहद जरुरी है ताकि आने वाले समय में वह गरीब मजलुमो के लिए विकास के कार्य करती रहे।