टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही निजी कंपनियों द्वारा भी महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे आज रानीगंज के सर्राफ भवन मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 25 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर मे स्थित मानभुम इस्पात प्राईवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी की तरफ से यह मशीनें दी गई। राजु चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम मे आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी सहित मानभुम इस्पात प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।