टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आवेदन करने के कुछ दिनों के अंदर ही स्वास्थ्य साथी कार्ड मिल जाने से शगुन गुप्ता का परिवार बेहद खुश हैं। पेशे से कपड़ो की फेरी करने वाले ज्योति गुप्ता जमुड़िया थाना अन्तर्गत बाईपास इलाके के निवासी है। पिछले साल 15 दिसंबर को तीन साल की शगुन बिस्तर से गिर गई थी जिससे उसके बांए हाथ में चोट लगी थी। गलत इलाज के कारण उसके बांए हाथ में संक्रमण फैल गया। स्थनीया लोगों की आर्थिक मदद से आसनसोल रानीगंज कोलकाता के तमाम अस्पतालों मे उसका इलाज करवाया गया। आखिरकार ढाई महीनों तक कोलकाता के पी जी अस्पताल में इलाज करवाने के बाद बच्ची का बांया हाथ ठिक हुआ।
मगर उसका बांया हाथ पुरी तरह से नष्ट हो गया। ज्योति गुप्ता ने कहा कि उस हाथ को फिर से ठिक करने के लिए हाथ का कई बार आपरेशन करवाने की जरुरत है मगर आर्थिक तंगी के कारण इलाज संभव नही हो रहा था। मगर प्रशासन के मानविक कोशिशों के कारण आवेदन करने के कुछ ही दिनों के अंदर स्वास्थ्य साथी कार्ड मिल जाने से वह खुश हैं। उनको उम्मीद है कि स्वास्थ्य साथी कार्ड मिल जाने से अब वह किसी अच्छी जगह पर उसका इलाज करवा सकते हैं। जमुड़िया बोरो एक के प्रशासक अभिजित घटक ने कहा कि दो दिन पहले उनको घटना की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को उस परिवार को जल्द से जल्द स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाकर देने की हिदायत दी थी। दो दिन के अंदर उस परिवार को स्वास्थ्य साथी मुहैया कराकर अभिजित घटक ने खुशी जाहिर की।