स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में इन दिनों मानसून काफी सक्रिय है। देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जगहों पर जहां मौसम सुहाना हो गया है वहीं कई जगहों पर बाढ़ और जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ और कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पांच अगस्त तक देशभर में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
पूर्वी हिस्से में मानसून के आगे बढ़ने के साथ पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके मानसून के पश्चिम की ओर झारखंड और बिहार की तरफ बढ़ने के आसार हैं। इस वजह से इन राज्यों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। दिल्ली और हरियाणा में बादल छाये रहेंगे और कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अगले तीन-चार दिन तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे।