स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार पुलिस के हाथ लगी गांजा बेचने वाले दुकानदार। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी मिरजाफरी कैलाश दास लंबे समय से चाय दुकान की आड़ में गांजा बेच रहा था। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर चाय दुकान पर छापा मारी करने से दुकान में 30 पुड़िया गांजा और 62 चीलम बरामत हुआ। 30 पुड़िया गांजा और 62 चीलम के साथ उसके दुकान से ही मिरजाफरी कैलाश दास को गिरफ्तार किये गए ।