स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन ने टोक्यो ओलिंपिक में धमाल कर दिया है. वो एक ही ओलिंपिक में सात मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली तैराक बन गई हैं। जिनमें से चार स्वर्ण हैं, तीन कांस्य हैं। इससे पहले ऐसा कारनामा साल 1952 के ओलंपिक में हुआ था जब रूस की जिमनास्ट मारिया गोरोखोव्स्काया ने एक ही ओलंपिक में 7 मेडल जीतने में सफल रहीं थी।