स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रेम-प्रसंग में शादी करने के विवाद को लेकर मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाने के कन्हौली मठ में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लड़के के पिता नरेश पासवान को चाकू मार दी गयी। सूचना पर पहुंचे मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराने का कोशिश किये लेकिन इसके बाद भी दोनों पक्षों के लोग नहीं माने तो दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमे लड़की की मां भी शामिल है। मामले में नरेश पासवान और मुन्नी देवी के बयान पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी है। सूत्रों के मुताबिक जख्मी नरेश पासवान को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मिठनपुरा थानेदार ने बताया कि शुक्रवार को सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।