टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : हाल ही में सीबीएसई के बारहवी के नतीजे घोषित किए गए थे। नतीजो से नाखुश रानीगंज के ज्ञान भारती स्कूल में छात्रों ने आज जमकर प्रर्दशन किया। इनका कहना है कि उनको काफी कम नंबर दीए गए हैं जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। छात्रों का कहना था कि स्कूल मे जिस छात्र का प्रर्दशन औसत से भी नीचे था वह सीबीएसई के नतीजों मे अव्वल कैसे आ सकता है। छात्रों ने नतीजों मे भारी गडबडी का आरोप लगाया और कहा कि या तो जो अव्वल आए है वह टेस्ट दे या फिर सबके नंबर बढ़ाए जाएं । वहीं स्कुल के प्रिंसिपल अमित साव ने कहा कि बच्चों को जो नंबर दीए गए हैं वह सीबीएसई द्वारा दीए गए हैं इनमे स्कूल की कोई भूमिका नहीं है । मामले को लेकर छात्र जब रानीगंज थाने गए तो वहां भी उनको सीबीएसई से ही संपर्क करने की सलाह दी गयी।