टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा के ब्लॉक दो इलाके के बहादुरपुर एवं हिजलगोड़ा में केंद्र सरकार की नीतियों को मुद्दा बनाकर टीएमसी की ओर से विरोध सभा आयोजित की गई। एक विरोध सभा में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। बहादुरपुर की सभा को संबोधित करते हुए हरेराम सिंह ने कहा केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम ने तो मानो आकाश छू लिया हो। पेट्रोलियम पदार्थ की नहीं बल्कि रोजमर्रा के प्रयोग में उपयोग होने वाले विभिन्न सामग्रियों के दाम में भी काफी बढ़ोतरी हुई है इस कारण आम जनता परेशानियों के बीच घिर चुका है। दूसरी ओर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी राज्य में नई - नई योजनाएं लाकर बंगाल की जनता को सुविधा पहुंचाने में जुटी है। केंद्र सरकार लोगों को झूठा प्रलोभन देकर उलझाती है वही ममता बनर्जी जनता से किए गए अपने सारे वादों पर पूर्ण रुप से खरी उतरती है।