स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएसफ ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने आज शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने कल शुक्रवार रात 8 बजकर 48 मिनट पर सीमा के निकट बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों को रुकने को कहा, लेकिन उन्होंने बार-बार दी गई चेतावनी को नजरअंदाज किया। अधिकारी ने बताया कि खतरे की आशंका को भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी की।