स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारी बारिश से सब्जियों व फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कैनिंग, बारुईपुर, सोनारपुर, महेशतला, बजबज, संतोषपुर व अन्य कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। बारुईपुर पुलिस के अनुसार मेईपीठ, गोसाबा व अन्य तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।