स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कोलकाता का हाल मुंबई और दिल्ली से भी बदतर हो गया है। ट्रेनों की पटरियां जलमग्न हो गयीं हैं। फलस्वरूप पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
शुक्रवार सुबह से हावड़ा व खड़गपुर डिवीजन में ट्रेनों का परिचालन लगभग ठप हो गया। हावड़ा स्टेशन से झील साइडिंग व टिकियापाड़ा यार्ड तक रेलवे पटरियों पर पानी भर जाने से पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी।