टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, पांडवेश्वर : देर रात करीब 11बजे के आसपास पांडवेश्वर के उप प्रधान बासुदेव घोष के घर के सामने बमबारी की घटना से इलाके मे आतंक पसर गया। वैद्यनाथपुर पंचायत के उप प्रधान बासुदेव घोष ने किसी पार्टी का नाम तो नही लिया मगर घटना मे विपक्षी दलों की संलिप्तता की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि वह पिछले लंबे समय से राजनीति से जुड़े है इसी वजह से उनके कई राजनीतिक शत्रु है। हालांकि उन्होंने इस मामले मे व्यक्तिगत शत्रुता की संभावना को भी दरकिनार नही किया। घटनास्थल पर पांडवेश्वर थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले के पीछे किसका हाथ है इसकी जांच शुरू कर दी है।