स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर आज बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के दो घुसपैठियों को मार गिराया है। ये घटना बीती रात करीब पौने 9 बजे की है। बीएसएफ ने दोनों घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा, लेकिन दोनों बीएसएफ की चेतावनी को नज़रअंदाज करते रहे। इसके बाद बीएसएफ ने दोनों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद फिरजोपुर बॉर्डर के आसपास के इलाकों में अब बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। ये घुसपैठिए ऐसे वक्त मारे गए हैं, जब पिछले कई दिनों से पंजाब और जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी देखी जा रही है। बॉर्डर पर तस्कर काफी सक्रिय हैं।