खलारी - कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो - इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है राय पंचायत के मुखिया प्रदीप उरांव ने. राय पंचायत की सभी सड़कें पिछले कई वर्षों से जर्जर हालात में है. जिसको लेकर ना तो यहां के सांसद और ना ही विधायक कभी गंभीर रहे. लेकिन राय पंचायत के मुखिया प्रदीप के जज्बे और अथक प्रयास से आज राय की कुछ जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य कराने को लेकर डीएमएफटी फंड से योजना की स्वीकृति मिल गई है. जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय से लेकर राय चौक तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा. 14 फीट चौडी इस सड़क का निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. इसके अलावा राय बाजार सुंदरीकरण और शेड निर्माण का कार्य भी कराया जाएगा. इसके साथ ही राय से बचरा जाने वाले नया सड़क की भी स्वीकृति मिल गई है जिसमें दो पुलिया का भी निर्माण किया जाएगा. विभाग के द्वारा इन कार्यों को लेकर विज्ञापन निकाल दिया गया है जिसका जल्द ही टेंडर होगा. मुखिया प्रदीप ने बताया कि वह इन सड़कों के निर्माण को लेकर लगातार रांची डीसी के संपर्क में रहें और काफी प्रयास के बाद उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर जगह दी गई और योजनाओं की स्वीकृति मिली. मुखिया प्रदीप उरांव के इस प्रयास से राय के लोगों ने उन्हें बधाई दी है