- मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में बालू की अवैध तरीके से निकासी कर रात के अंधेरे में रांची सहित अन्य जगहों पर तस्करी करने का मामला सामने आया है. इस काम में लगे बालू तस्कर लपरा और धमधमिया बालू घाट से बालू का उठाव कर जंगल में स्टॉक करते हैं. जिसे रात के अंधेरे में टर्बो ट्रक के माध्यम से रांची और आसपास के इलाकों में भेजा जाता है. यह काम एक सुनियोजित तरीके से की जा रही है. जिसमें कुछ स्थानीय लोग बालू के खेल से जुड़े राजधानी के कुछ कारोबारियों को बालू भेजा करते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस बालू का खेल का मास्टरमाइंड थाना क्षेत्र के पियार टांड का रहने वाला है और उसके इस खेल में आधा दर्जन स्थानीय युवक भी शामिल हैं. बालू के इस खेल में प्रशासन की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता.