खलारी में गुरुवार की देर रात से हो रही लगातार बारिश के कारण कोयला खदानों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. खुली खदान होने के कारण बरसात का पानी खदान में ही जमा हो जा रहा है जिसके कारण कोयला उत्पादन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. खदानों में चलने वाली मशीनें जहां-तहां खड़ी है . वही सीसीएल की ओर से पानी निकालने और रुकने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. वही नदियों की बात करें तो सभी नदियां पूरे उफान पर बह रही है. नदियों के आसपास निचले इलाके में बने घर मकानों को डूबने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. क्षेत्र की दामोदर सफी और सोना डूबी नदी पूरे उफान पर बह रही है