स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: झारखंड सरकार ने कोयलांचल में हाई प्रोफाइल मामलों की सुनवाई करने वाले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत के मामले में एसआईटी का गठन कर दिया है। अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) इस मामले की जांच करेगी। धनबाद के सिटी एसपी को SIT का प्रमुख बनाया गया है। इसके अलावा सिंदरी के डीएसपी समेत 8 पुलिस अधिकारियों को SIT में शामिल किया गया है। अब तक इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।