टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोना काल में रक्त की कमी के मद्देनजर इस दिनों विभिन्न इलाकों मे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में अजय कुमार मंडल ने आयोजकों को इस शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज कोरोना काल मे रक्त की कमी के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है ऐसे रानीगंज चेंबर आफ कामर्स और भारत विकास परिषद की तरफ से इस शिविर के आयोजन से काफी मदद मिलेगी।