स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बंद होगा,क्युकी अब टूटने जा रही है। नॉर्थ नगर निगम ने करोलबाग स्थित गफ्फार मार्किट के एमसीडी बिल्डिंग को खाली कराने का नोटिस दे दिया है। आज बुधवार को एमसीडी ने साफ किया है कि जर्जर हो चुकी इस बिल्डिंग को तोड़ कर नए सिरे से तैयार किया जाएगा। आईआईटी रुड़की के सर्वे में यह पाया गया है कि ये बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और इसे जल्द से जल्द खाली कर देना चाहिए। बिल्डिंग खाली नहीं करने से यहां पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।