स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एनएच-33 पर पाटा के पास ब्रेकडाउन ट्रक के चालक को लूटने वाला गैंग को सरगना सहित पुलिस ने सभी को सोमवार शाम को कांदरबेड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 11 मोबाइल, नकली पिस्तौल व एवं दो बाइक भी बरामद हुए है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। चांडिल थाना में एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि 11 जुलाई की देर रात एनएच-33 पर पाटा के पास ट्रक के चालक को दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने मारपीट कर घायल कर दिया तथा नकली पिस्तौल एवं चाकू की नोक पर 11 सौ रुपये तथा दो मोबाइल लूट लिये थे। गिरफ्तार लुटेरों में रमजान साह गिरोह का सरगना है। रमजान साह एवं उसके भाई जावेद साह का पैतृक गांव बिहार के लखीसराय के तेतराहाट एवं सोनू कुमार बिहार के जमुई के सिकंदरा तथा मो. मुस्ताक अंसारी कपाली के मिल्लतनगर का है।