स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सूत्रों के मुताबिक झारखंड राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिमंडल ने झारखंड राज्यान्तर्गत सरकारी विद्यालय के 9वीं और 10वीं क्लास के नामांकित एवं अध्ययनरत सभी कोटि के छात्रों को प्रतिवर्ष निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसला को लिया गया।