खलारी - खलारी पिपरवर कोयलांचल क्षेत्र का पहला कुमकुम सुपर मार्केट का उद्घाटन बुधवार की दोपहर किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खलारी अंचल निरीक्षक सत्यम कुमार भारद्वाज फीता काटकर और दीप जलाकर कुमकुम सुपरमार्केट का विधिवत तरीके से उद्घाटन किया . डकरा में बने इस कुमकुम सुपर मार्केट में एक ही छत के नीचे जरूरत के सभी सामानों के स्टोर खोले गए हैं. कुमकुम सुपरमार्केट में अन्य शहरों की तरह स्टॉल और सामान ग्राहकों के लिए तैयार किए गए. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अंचल निरीक्षक सत्यम भारद्वाज ने कहा खलारी पिपरवर कोयलांचल में इस तरह का सुपर मार्केट पहली बार देखने को मिला. इसके खुल जाने से अब लोगों को इस कोयलांचल में ही बड़े शहरों का अनुभव मिल पाएगा. इस दौरान कुमकुम सुपर मार्केट में खरीदारी कर पहले ग्राहक बनने का विधि मुख्य अतिथि सत्यम भारद्वाज को मौका मिला।कुमकुम सुपरमार्केट के संचालक प्रदीप भोक्ता ने कहा कि अभी कुमकुम सुपरमार्केट के पहले फ्लोर की ही शुरुआत की गई है आने वाले दिनों में सेकंड फ्लोर की भी शुरुआत कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा पहुंचाई जाएगी. इससे पूर्व आए हुए अतिथियों का सुपर मार्केट के संचालक की ओर से बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. मौके पर विस्थापित नेता बिगन सिंह भोक्ता, परमेश्वर गंझू,समाजसेवी रोहन गझू,प्रदीप भोगता, रंथू उराँव,सुखी गंझू,इस्लाम, बिंदु देवी, अनिता एक्का,अमृत भोगता, रामलखन गंझू,इस्माइल अंसारी,प्रभात गंझू,बंधन गंझू,रामबालक गंझू,सुरजीत सिंह,रमेश लोहरा,बेंती का समाजसेवी रोहन गंझू प्रेम ठाकुर रोहित केशरी जयराम भुईयां सिकेन्दर प्रजापति छोटू गिरी मुकेश गंझू फ्लेन्दर गंझू दिलीप गंझू चन्दन पासवान राकेश भुईयां ,संजय गंझू , मिथलेश भुईयां , गणेश गंझू,लखन गंझू सहित कई लोग उपस्थित थे.