एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: आसनसोल एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, इस बार जान लेवा हमले के शिकार हुए भाजपा राज्य समिति के सदस्य और आसनसोल के कद्दावर भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी। आप को बता दे बीती रात कोलकाता से लौटते समय तीन अज्ञात हमलावरों ने मुख़र्जी के कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की, दरवाज़ा ने विफल हमलावरो ने कार ने अंदर बैठे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। यह पूरा वाकया मुख़र्जी के घर के बहार लगे सीसीटीवी में क़ैद हो गया।
हमलावर चादर लपेटे पैदल आए थे और कृष्णेंदु मुखर्जी और उनके ड्राइवर के सूझबूझ के कारण हमलावर विफल होकर भाग निकले। घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गए। खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गयी है। वही सूबे के तृणमूल विधायक तापस बनर्जी ने मामले में तृणमूल का किसी भी तरीके का हाँथ होने से इंकार किया है, उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यजनक बताते हुए इसे आपसी रंजिश का नतीजा बताया है।