स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच पहले मंगलवार (27 जुलाई) को खेला जाना था, लेकिन क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। क्रुणाल पांड्या बचे हुए दोनों टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो चुके हैं और अब सवाल यह है कि उनकी जगह टीम में किसको जगह मिलेगी। श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच के साथ कृष्णप्पा गौतम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब माना जा रहा है कि उनको टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू करने का मौका मिलेगा। क्रुणाल के क्लोज कॉन्टैक्ट में आए आठ अन्य लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, जिसके चलते टीम बाकी सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।