स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोनो के व्यवसायी कैलाश बरनवाल को छह दिन पूर्व नक्सली संगठन के नाम पर एक चिट्ठी मिली। चिट्ठी में जमुई रजिस्ट्रेशन नंबर 546 भारतीय कम्युनिस्ट एबीएम माओवादी लिखा है। सूत्रों के मुताबिक पत्र में लिखा गया है कि 21 जुलाई तक 5.25 लाख रुपये चाहिए क्यों कि पार्टी को रुपए की सख्त जरूरत है। कई बार फोन कर भी पैसे देने का दबाव बनाया गया है। बदमाशों ने धमकी दी है कि अगर पैसे नहीं दिये तो पत्नी और बेटे की हत्या कर घर के सामने टांग देंगे। व्यवसायियों दहशत और भय के कारण इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस के अलावा एसडीपीओ और बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह को दी। श्री सिंह ने भी झाझा के एसडीपीओ से बात की। बाद में व्यवसायियों के एक शिष्टमंडल ने बरनवाल संघ के अध्यक्ष की अगुवाई में एसपी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है।