खलारी : सीसीएल के सभी निविदाओं को ऑनलाइन कर दिए जाने से खलारी कोयलांचल के स्थानीय संवेदकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खलारी के जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने एक बयान में उक्त बातें कही है। जिप सदस्य ने कहा कि टेंडर ऑनलाइन कर देने से छोटे-बड़े सभी कार्य में दूसरे राज्यों तक के संवेदक सहित बड़ी एजेंसिया टेंडर डाल दे रही है। काम हासिल करने के लिए प्राक्कलित राषि से 70 फीसदी कम दर तक काम हासिल कर लिया जा रहा है। जिससे स्थानीय संवेदकों को कोई काम नहीं मिल पा रहा है। अब्दुल्ला अंसारी ने सीसीएल प्रबंधन से मांग किया है कि पांच लाख रूपए तक के प्राक्कलन वाले कार्य के लिए टेंडर देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन की जगह मैनुअल कर दिया जाय ताकि स्थानीय लोग और ठेकेदारों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिले। इससे सीसीएल कमांड क्षेत्र में बेरोजगारी पर भी अंकुश लग सकेगा।