पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, कुल्टी : बराकर शहर के वार्ड नंबर 67 मे प्रशासनिक बोर्ड सदस्य देवेन्दु भगत पहुच कर लगभग 32 कुष्ट लोगो के बीच चावल वितरण कर उनका हालचाल जाना। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 66 मंबड़िया के जीआर सोप शरद चक्रवर्ती के दुकान पर श्री भगत पहुंचे जहां मद्रासी पाडा के कुष्ट परिवार के सदस्यों से बातचीत की तथा उनकी परेशानी को सुना। इस अवसर पर कुष्ट पल्ली के लोगो द्वारा श्री भगत को फूलों का गुलदस्ता भेट करते हुए उनको सम्मानित किया। इस दौरान देवेन्दु भगत ने कहा आज कुष्ट पल्ली के 32 लोगो के बीच 72 किलो करके चावल दिया गया और जिनका आधा है उनके 36 किलो दिया गया। कुष्ट पल्ली के लोगो ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि मद्रासी पाडा मे कई एसे कुष्ट रोगी है जिनके पास कोई सर्टिफिकेट भी नही है तथा इसके अलावे आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा अभी तक किसी को कोरोना का टीकाकरण भी नही हुआ। समस्याओं का निष्पादन करने के लिए श्री भगत ने कहा कि रजिया खालिद खान तथा स्थानीय पार्षद एवं बोरो चैयरमैन को लेकर मद्रासी पाडा मे एक बैठक करने को कहा जहां लोगो की समस्या का समाधान करने के लिए अलग अलग लोगो को दायित्व सोप कर इन लोगो के जरूरतों को पूरा किया जाएगा। मद्रासी पाडा के लोगो को थोड़ा थोड़ा करके वैक्सिंग दिला दिया जायेगा। इस अवसर पर मनोज कुमार, रजिया खालिद खान, कुष्ट पल्ली के श्रीपति कुम्भकार ,हरि शेख ,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।