पिपरवार। पिपरवार के बुंडू गांव में सावन के पहला सोमवारी में प्राचीन शिव मंदिर बुंडू के शिवालय में शिव भक्तों द्वारा शिव गंगे उदगम स्थल कोंती से जल उठाकर संकल्प कराते हुएब 11 किलो मीटर पैदल यात्रा के साथ सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आस्था के साथ बाबा नर्मदेश्वर शिवलिंग पर जल अभिषेक किया। बताते चलें कि बुंडू में स्थापित शिव मंदिर सौ साल पुरानी है और यहां पर शिवलिंग के साथ बाबा नन्दी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस मंदिर में बाबा नन्दी प्राकृतिक रूप में विराज मान हैं। इस मंदिर के प्रति लोगों का आस्था काफी है। यहां के मंदिर में कोई भी व्यक्ति अपने मनोकामना पूर्ण के लिए आते हैं उनका मनोकामना पूरी हो जाती हैं। यह मंदिर केरेडारी प्रखण्ड मुख्यालय से 25 किलो मीटर एवं टंडवा से 30 किलो मीटर तथा बचरा और हेन्देगिर से 10 किलो मीटर सुदूर क्षेत्र बुंडू में स्थापित है। सावन सोमारी के शुभ अवसर पर विश्व में कोरोना महामारी से जल्द ठीक होने के लिए भगवान भोले शंकर पर जल चढ़ाऐं। इस जल कांवर यात्रा में खाली पांव 11 किलो मीटर पैदल चलकर महिलाओं, पुरुषो तथा बच्चे एवं बच्चियों ने भी अपने मनोकामना पूर्ण के लिए यह कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले भक्गण - मुनेश्वर साहू, समाजसेवी शिव शंकर साव,अर्जुन प्रजापति, प्रमोद साहू, जागेश्वर यादव, लक्ष्मण साव, राजेश कुमार साव,भोला साव, उपवन कुमार, दामोदर साव, रंजीत तुरी, ओमनाथ साव, गोलू प्रजापति, जनक कुमार, बब्लू करमाली, रानी कुमारी, नीरु देवी , कौशल्या देवी, साबित देव, किशनी देवी, आर्या भारती, शिवानी भारती, सोनी रंजन, मंजू देवी, रुनझुन कुमारी, जय मां देवी, इत्यादि भक्तगण भाग लिए। हर हर महादेव का बोल बम का नारा लगाते हुए कार्यक्रम कोशांति पूर्ण सफल बनाएं।