स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी को लेकर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के निर्देशानुसार मंदिर न्यास समिति ने बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर को बंद रखा था। लेकिन फिर भी बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन की प्रथम सोमवारी पर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ी। मंदिर का गेट बंद होने के कारण सैंकड़ों श्रद्धालु निराश होकर मुख्य द्वार पर ही जलाभिषेक कर लौट गए। शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेक रमंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई थी और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रधान पुजारी राजन झा ने बताया कि पूजा व शृंगार में केवल पुजारी शामिल हुए और शाम में फूलों से बाबा का महाशृंगार हुआ। आम लोगों का प्रवेश मंदिर में नहीं हुआ।