खलारी - रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के सचिव विकेश सिंह विक्की ने खलारी बीडीओ को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा है. जिसमें बुकबुका बाजार स्थल की साफ सफाई कराने, महावीर नगर स्थित बने अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की व्यवस्था कर उसे चालू करने, नारी क्षेत्र के सभी नाला और नाली की सफाई कराने, ओवर ब्रिज के सामने हो रहे जलजमाव को दूर करने, ओवरब्रिज में स्ट्रीट लाइट लगवाने, नया धौडा, चानक धौडा, प्रगति नगर में पेयजल की समस्या को दूर करने, शहीद चौक से बैंक चौक तक सड़क पर हो रहे जलजमाव को दुरुस्त करवाने, जरूरतमंदों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने , वृद्धा ,विधवा पेंशन की समस्या को दूर करने सहित कई मांगे शामिल है. मांग पत्र दिए जाने के मौके रोशन लाल , मोनू रजक , कुमुद सिंह ,बबलू सिंह ,भोला केशरी ,रवी सिंह ,दीपू सिंह ,पपु सिंह, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.