स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 29689 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 415 लोगों की मौत भी इस अवधि में कोरोना महामारी की वजह से हो गई। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह दी गई। पिछले 24 घंटे में आए नए मामले कल के अपडेट के मुकाबले करीब 10 हजार कम हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस बीच देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 21 हजार 382 पहुंच गई है। इस बीच एक्टिव केस जरूर घटकर चार लाख से कम हो गए हैं। देश में अब एक्टिव मामले 3 लाख 98 हजार 100 रह गए हैं। पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार एक्टिव मामलों में कभी वृद्धि तो कभी कमी दर्ज की जाती रही है।