निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के कसमार प्रखंड स्थित क्षत्रिय विकास संघ,उदयमारा (खैराचातर) का द्वितीय वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज रविवार को खैराचातर स्थित राखालटांड में आयोजित हुआ। इस दौरान राजपूत समाज की एकता और सामाजिक उत्थान का संकल्प लिया गया। साथ ही सामाजिक विकास के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि संघ की बैठक प्रत्येक माह नियमित तौर पर आयोजित होती है। उसमें समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा व विचार विमर्श होता है। बताया गया कि एक दूसरे की मदद के लिए राजपूत समाज के लोग पूरी तरह से एकजुट और संकल्पित हैं। समारोह में समाज के जरूरतमंदों को बेटियों की शादी समेत अन्य अवसरों पर मदद करने का निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
मौके पर समाजसेवी सुधीर चंद्र राय, आनंद राय, धीरेन राय, भोक्तु राय, दीजो राय, शंकर राय, सोमोर सिंह, लालू राय, हराधन राय, राजेश कुमार राय, प्रदीप राय, विमल राय, अशोक राय, दीपक राय, फटिक राय, लारू राय, रंजीत राय, गोपाल सिंह, चंदन सिंह, बिनोद राय, बिपिन राय, संदीप राय, बरुन राय, देवेन्द्र राय, जितेंद्र राय, पंकज राय, राहुल राय, अंतोस राय, अमित सिंह, सौरभ राय, सुनील राय,अनिल राय आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सुधीरचंद्र राय ने केक काट कर सबों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।