स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन अपना हरकत से बाज नहीं आएंगे। चीन के ओर से एक बार फिर ताइवान में घुसपैठ की गई है। सूत्रों के मुताबिक यह चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स ने ताइवान में 12वीं बार घुसपैठ की है। जानकारी देते हुए ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक चीनी सैन्य विमान रविवार दोपहर ताइवान के वायु पहचान क्षेत्र में घुस आया। एडीआइजेड के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स शानक्सी वाई -8 पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान को ट्रैक किया गया है। वहीं इसका जवाब देते हुए ताइवान ने अपना विमान भेजा और रेडियो चेतावनी भी प्रसारित कर दी है। वहीं चीनी विमान को ट्रैक करने के लिए ताइवान ने वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली तैनात की है।