खलारी - खलारी प्रखंड की ओर से किए जा रहे टीकाकरण में 26 जुलाई सोमवार को कुल 966 लोगों को टीका लगाया गया. खलारी प्रखंड में टीकाकरण के लिए 5 केंद्र बनाए गए थे जहां डीएवी खलारी में 195, रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल मोहन नगर में 165, चूरी पूर्वी पंचायत में 187, राय पंचायत में 231, डकरा अस्पताल में एक 100 और हेसलोंग लपरा में 88 लोगों को टीका लगाया गया. सभी 966 लोगों को कोविडसिल्ड का पहला और दूसरा डोज दिया गया.