पिपरवार। पिपरवार के बहेरा पंचायत में शुक्रवार को पंचायत सचिवालय मे एक ग्राम सभा आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया एलेक्सजेंडर तिगा ने की। ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना राशन कार्ड एवं केसीसी लोन जैसी कई विषयों पर चर्चा की गई। बहेरा पूर्व मुखिया ने जानकारी देते हुए कहा कि 2011 सर्वे के अनुसार लोगों का राशन कार्ड में नाम छूट गया था।उनका शुद्धीकरण करके जिला से सूची आया है और केसीसी लॉन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना पर ग्रामसभा के माध्यम से सोची की भौतिक जांच कर किन-किन लाभुकों को मिलना चाहिए इस पर हरे गांव के लोगो के विचार विमर्श से निर्णय लिया गया। ग्राम सभा में अंचल कर्मचारी राजकुमार,पंचायत सेवक इमरान अंसारी एल,भोक्ता समाज अध्यक्ष छोटू गंझू,पंकज दास,राजू उरांव, आदर्श विश्वकर्मा,सोनू गुप्ता,संजय गंझू,अनिल कुमार, रीतलाल पाहन,अमित उरांव,अन्य कई सारे ग्रामीण उपस्थित थे