बेरमो आवाज
पेटरवार स्थित वन सभागार में रविवार को
केन्द्रीय वन सुरक्षा समिति की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य राधानाथ सोरेन की अध्यक्षता व सुलेमान अंसारी के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 21 फरवरी को महासम्मेलन करने हेतु प्रत्येक प्रखंड में तैयारी बैठक कर पंचायत कमेटी का पुर्नगठित किया जायेगा। महासम्मेलन के प्रचार प्रसार के लिए हेंड बिल, पोस्टर, दिवाल लेखन किया जायेगा। समिति अध्यक्ष जगदीश महतो कहा कि वन हमारी धरोहर हैं वन से हमें रोजगार , स्वास्थ्य जीवन मिलता हैं। कहा कि बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, रामगढ़, जिले में प्रखंड स्तरीय बैठक करेंगे। सचिव सुरज महतो, धनेश्वर महतो व कैलाश ठाकुर ने कहा कि जल जंगल जमीन का अवैध उत्खनन नहीं होने दिया जायेगा। मौके पर हरखलाल महतो, छात्रधारी ठाकुर, हुबलाल महतो, विजय महतो, भुनेश्वर महतो, लालधन टूडू, दिवाकर महतो, रामचरण मांझी, भुनेश्वर महतो, चुरमान बेदिया, श्याम नन्दन झा आदि मौजूद थे।