टंडवा - सीसीएल की टंडवा स्थित मगध खदान में सोमवार को लगभग 11 बजे दिन में एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खदान के अंदर गिर गई. कार सवार मगर खदान क्षेत्र से विस्थापित गांव देवलगड़ा जा रहा था. तभी अचानक सीसीएल द्वारा बनाई गई कच्ची सड़क से खदान के नीचे अल्टो कार अनियंत्रित होकर गिर गई. इस घटना में कार सवार सोनू उरांव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तुलसी उरांव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इधर ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर खदान के कामकाज को बंद करा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सीसीएल ग्रामीण सड़क को को भी माइंस छेत्र में तब्दील कर सड़क की सूरत बदल दी है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्रामीणों के आने जाने के लिए एक सुरक्षित सड़क मुहैया कराने की मांग की है.