खलारी : औरंगाबाद, बिहार की एक युवती का अपहरणकर्ता निखिलकुमार सिंह को खलारी में पकड़ लिया गया। अपहरणकर्ता युवक व युवती को औरंगाबाद थाना पुलिस को सौंप दिया गया। इस संबंध में खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम ने बताया कि निखिलकुमार सिंह 10-15 लोगों के साथ मिलकर दो दिन पूर्व देव थाना क्षेत्र (औरंगाबाद) से उक्त युवती को हथियार के बल पर अपहरण कर रांची ले आया था। रांची से निखिल अकेले युवती को खलारी के जेहलीटांड़ मुखिया मुहल्ला निवासी एक रिष्तेदार के घर ले आया और अन्य लोग रांची से ही वापस लौट गए। युवती समझदारी से काम लेते हुए अपने रिष्तेदार को जगह की सूचना देने में सफल हो गई। सूचना पाकर खलारी थाना पुलिस तत्काल वहां पहुंची और अपहरणकर्ता युवक को पकड़ ली।