स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस, भीषण बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की मार झेल रहे भारत में धरती के नीचे से भी लोगों के लिए जानलेवा आफत दस्तक दे रही है। सप्ताह में दूसरी बार आज (रविवार) फिर सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक यह झटके पूर्वी सिक्किम में रात करीब 8.39 बजे आए, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है।